17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : डीसी के निरीक्षण में अधिकारियों के फिटनेस की हुई अनूठी जांच, कई लगे हांफने

Jamshedpur News : बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों के निरीक्षण के दौरान जिले के अधिकारियों की शारीरिक फिटनेस की अनूठी जांच हो गयी.

डीसी आराम से चढ़ गये आठवीं मंजिल, कई अधिकारी दो-तीन तल्ले में ही लगे हांफने

Jamshedpur News :

बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों के निरीक्षण के दौरान जिले के अधिकारियों की शारीरिक फिटनेस की अनूठी जांच हो गयी. डीसी कर्ण सत्यार्थी ने निरीक्षण के लिए सुबह 9 बजे सभी अधिकारियों को बुलाया था. डीसी ने सबसे पहले ब्लॉक नंबर-8 का निरीक्षण किया. इसके बाद ब्लॉक नंबर-23 का निरीक्षण करने गये.

यहां डीसी पीएम आवास की 8 मंजिला पर चढ़ने लगे. वह आठवीं मंजिल की छत पर पहुंच गये, लेकिन उनके साथ केवल जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, एसडीओ चंद्रजीत सिंह, जुडको के अधिकारी और कुछ संवेदक ही पहुंचे. बाकी अधिकारी दो-तीन मंजिल चढ़ने के बाद ही हांफने लगे और उनका साथ छोड़ नीचे उतर गये और डीसी के नीचे उतरने का इंतजार करने लगे. हालांकि, डीसी ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन इस घटना से अधिकारियों की फिटनेस का पता चल गया. डीसी ने आठवीं मंजिल की छत से पूरे आवास योजना का जायजा लिया.

बता दें कि 505 करोड़ रुपये की लागत से यहां आवासों का निर्माण कराया जा रहा है. झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) निर्माण कार्य कराया जा रहा है. 48 एकड़ में 7,272 आवासों का निर्माण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel