21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. पैदावार बढ़ाने के लिए किसान वैज्ञानिक पद्धति से खेती करें : क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र

नारगा हाट मैदान में जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन

Jamshedpur news.

जमशदेपुर प्रखंड के बेलाजुड़ी पंचायत अंतर्गत नारगा हाट मैदान में शुक्रवार को जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी ने मेला का शुभारंभ किया. परियोजना निदेशक श्री चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि समेकित कृषि उपयोग को किसान बढ़ावा दें. जिला में किसानों को स्ट्राबेरी की खेती को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया. क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के प्रदीप प्रसाद ने किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की सलाह दी. उन्होंने मेला के तकनीकी सत्र में किसानों को बताया कि कोई भी बीज बोने से पहले फफूंदनाशक का प्रयोग जरूर करें. फसल विविधीकरण के बारे में अनुसंधान के वैज्ञानिक डलेश्वर रजक ने रबी फसल में सब्जी एवं अन्य दलहनी फसल के खेत में सूक्ष्म पद्धति से सिंचाई के उपयोग के बारे में सलाह दी.

कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुआ, आत्मा की उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी, जमशेदपुर प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, उप प्रमुख शिव कुमार हांसदा, बेलाजुड़ी पंचायत के मुखिया भागीरथ सिंह, कृषि सह उद्योग समिति के किशोर सिंह, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक प्रदीप प्रसाद एवं डलेश्वर रजक, आत्मा के सभी कर्मी समेत विभिन्न प्रखंडों से आये 500 किसान मेला में शामिल हुए.

मेला में कई किसानों ने अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगायी थी. इसमें फल, फूल, मुर्गा, बतख, दलहन, तेलहन आदि प्रदर्शनी का अतिथियों एवं वैज्ञानिकों ने अवलोकन किया. उत्कृष्ट उत्पाद लाने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में कुल 90 किसानों को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र दिये गये. पुरस्कार स्वरूप स्प्रेयर मशीन, पानी झारा और खुरपी दी गयी. मेला परिसर में किसानों को आत्मा अंतर्गत केंद्र प्रायोजित योजना खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कृषिन्नति योजना वर्ष 2024-25 के तहत चाकुलिया प्रखंड के सिमदी पंचायत के किसान शिवनाथ टुडू, शंकर मुर्मू एवं मंगल बास्के को पंपसेट एवं महिला किसान अनिमा नायक (लोहामलिया) को स्प्रेयर मशीन 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें