7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान के 94 लाभुकों-समितियों के बीच 4.85 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण

साकची स्थित रविंद्र भवन के सभागार में प्रमंडल स्तरीय सहकारिता महासम्मेलन में शुक्रवार को कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने 94 लाभुकों, समितियों के बीच 4.85 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण किया.

अनाज नहीं होगा बर्बाद, राज्यभर में बनाये जा रहे गोदाम : दीपिका पांडेय

– प्रमंडल स्तरीय सहकारिता महासम्मेलन में कृषि मंत्री, पोटका, बहरागोड़ा व जुगसलाई विधायक रहे मौजूद

– वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी को बेहतर कार्य के लिए दिया गया प्रशस्ति पत्र

जमशेदपुर :

साकची स्थित रविंद्र भवन के सभागार में प्रमंडल स्तरीय सहकारिता महासम्मेलन में शुक्रवार को कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने 94 लाभुकों, समितियों के बीच 4.85 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण किया. लाभुकों, समितियों के बीच परिसंपत्ति के रूप में सस्टेनेबल हार्वेस्टिंग टूल किट, लाह खेती योजना अंतर्गत प्रयुक्त होने वाले टूल किट्स, फसलोत्तर प्रबंधन योजना के तहत लैक स्क्रैपर सह क्रशर मशीन, केसीसी, माइक्रो एटीएम, मोबाइल वेंडिंग कार्ट, मत्स्य जीवी सहयोग समिति के लिए आइस बॉक्स, टाना जाल, इलेक्ट्रॉनिक बैलेंस आदि का वितरण किया गया.

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि किसानों, सहकारी समिति के सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है. सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभुक आगे आयें, सरकार पूरा सहयोग करेगी. सरकार का प्रयास है कि कृषकों के उत्पादों की खरीद-बिक्री, उपकरण संबंधी सहयोग हो या कृषि ऋण माफी, धान अधिप्राप्ति का उचित समय में भुगतान की दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं कृषि, पशुपालन के कार्यों का नेतृत्व करें. राज्यभर में 100 एमटी और 500 एमटी गोदाम बनाये जा रहे हैं, ताकि अनाज सुरक्षित रखा जा सके. 31 अगस्त तक सभी किसानों से उन्होंने फसल बीमा का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की बात कही.

किसानों को सशक्त बनाने में जुटी है सरकार : संजीव सरदार

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि किसानों को सशक्त करने, कृषि के साथ-साथ अन्य व्यवसाय करने सहित कृषि, पशुपालन, बागवानी को बढ़ावा देने, नई तकनीक से उन्नत उत्पाद से आर्थिक समृद्धि लाने का प्रयास राज्य सरकार कर रही है.

समाज के हर तबके के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध : समीर मोहंती

बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर तबके के उत्थान के लिए योजनाएं चला रही है. कृषक, अन्नदाता की समस्याओं, उनके उत्पादों को सही कीमत दिलाने, कृषि की नई तकनीक से अवगत कराकर उनको आर्थिक रूप से समृद्ध करने का प्रयास सरकार कर रही है. महिला स्वावलंबन, कृषकों का आर्थिक समृद्धि, गरीब कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता है.

सहकारिता के कार्यों को पारदर्शी बनाने की जरूरत : मंगल कालिंदी

जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि किसानों की उम्मीदों, सपनों को साकार करने के लिए सहकारिता सशक्त माध्यम बन सकता है. उन्होंने सहकारिता के कार्यों को पारदर्शिता व ईमानदारी से लागू करने की आवश्यकता बतायी.

कार्यक्रम में निबंधक सहयोग समिति के सूरज कुमार, डीडीसी मनीष कुमार, पीडी आइटीडीए दीपांकर चौधरी, तीनों जिला सहकारिता पदाधिकारी, विभिन्न सहकारी संघों के प्रबंध निदेशक, लैंपस, पैक्स, विशेष प्रकार के सहकारी समिति के अध्यक्ष, सचिव, कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें