17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान में आतंकी बगावत! लश्कर ने सरकार और सेना को दी चुनौती, भारत को दी धमकी 

पाकिस्तान और आतंकवाद का रिश्ता एक बार फिर सुर्खियों में है. पाकिस्तान भले ही खुद को सुधारने का दावा करता रहे लेकिन वहां पनपे आतंकी संगठन बार-बार हिंसा की धमकियां देकर सच सामने ला देते हैं. इसी कड़ी में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक सीनियर कमांडर अबू मूसा कश्मीरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह खुले तौर पर हिंसा और भड़काऊ बयान देते दिख रहा है.

हाल के दिनों में लश्कर की सबसे अग्रेसिव सार्वजनिक धमकियों में से एक है. वीडियो में कश्मीरी अपने समर्थकों से कहता है कि आजादी अपील या बातचीत से नहीं मिलेगी, बल्कि हिंसक रास्ते से ही हासिल की जा सकती है. वह अपने भाषण में पुराने धार्मिक युद्धों का हवाला देकर लोगों को उकसाने की कोशिश करता है.

पाकिस्तान को भी नसीहत 

खास बात यह है कि कश्मीरी ने सिर्फ भारत के खिलाफ ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के अपने राजनीतिक और आर्मी लीडरशिप के खिलाफ भी तीखी बातें कहीं हैं. उसने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता उसके मुताबिक ‘जिहाद’ के प्रति प्रतिबद्ध नहीं हैं, उन्हें शासन करने का कोई हक नहीं है. उसने पाकिस्तान के शासकों पर धार्मिक सिद्धांतों से भटकने का आरोप भी लगाया.

राणा ने भी बोला था हमला 

कश्मीरी का दावा है कि उसने पहले भी मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक में इसी तरह की बातें कही थीं और आगे भी कहता रहेगा. यह बयान ऐसे समय आया है जब लश्कर-ए-तैयबा के एक और कमांडर मोहम्मद अशफाक राणा ने भी पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व पर हमला बोला था.

Also read: JF-17 डील पर भारत को दखल का हक नहीं! बांग्लादेश के साथ मिलकर पाकिस्तान रच रहा कौन-सा बड़ा सैन्य खेल?

सरकार को चुनौती 

राणा ने देश के खराब हालात, कुप्रबंधन और अंतरराष्ट्रीय कर्ज के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था. इन बयानों से साफ है कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन न सिर्फ हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि वहां की सरकार और सेना को भी खुली चुनौती दे रहे हैं.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel