Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल ने बिना दस्तावेज के 3000 बच्चों के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में जांच के आदेश दिये हैं. इसके लिए सिविल सर्जन और सभी 11 प्रखंडों के बीडीओ को आगामी तीन दिनों के अंदर प्रखंडों में बनाने गये सभी जन्म प्रमाण की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. इससे पूर्व बिना दस्तावेज के समुदाय विशेष के 3000 जन्म प्रमाण पत्र बनाने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इसे डीसी ने गंभीरता से लिया. आरंभिक जांच में बिना दस्तावेज के विशेष समुदाय के 3000 बच्चों के फर्जी जन्म प्रमाण बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये थे. इसमें चाकुलिया थाना में केस दर्ज कर संलिप्त प्रज्ञा केंद्र संचालक व अन्य एक की गिरफ्तारी की जा चुकी है. चूंकि बड़ी संख्या में जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले सिंडिकेट के सक्रिय होने का मामला होने की आशंका है, इस कारण डीसी ने जिले के सभी प्रखंडों में पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है