Jamshedpur news.
दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के टॉप पर स्थित भोले बाबा के मंदिर और शिवलिंग का दर्शन व पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. वन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 16 हजार से अधिक शिवभक्त दलमा के टॉप पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. इसमें से 2025 लोग गाड़ियों से गये. पहले एक वक्त था जब लोग पैदल ही नीचे से ऊपर जाते थे, लेकिन इस बार बड़ी गाड़ियों की संख्या काफी थी. हालात यह हो गया कि वहां जाम लग गया था. जाम से लोगों को काफी परेशानी हुई. इस दौरान दो स्थानों पर आग भी लग गयी थी. आग पर किसी तरह से काबू पाया जा सका. इसे लेकर अलग-अलग टीम गठित की गयी थी. इस दौरान चिमटी, फदलुगोड़ा, माकुलाकोचा में स्टैटिक टीम बनायी गयी थी. वहीं मूविंग टीम भी लगायी गयी थी. इस टीम की तैनाती से सफलता भी मिली. टीम के लोगों ने दो स्थानों पर आग पर काबू पाया. दरअसल, जितने भक्त जाते है, उसमें से कुछेक लोग आग लगाते हैं. कुछ लोग ठंड से बचने के लिए तो कुछ लोग धूम्रपान के लिए आग लगाते हैं. इसका नतीजा होता है कि आग लग जाती है और कई स्थान पर लग जाती है. ऐसे दो जगह पर रिपोर्ट आने के बाद टीम ने आग पर काबू पाया. इसकी मॉनिटरिंग खुद डीएफओ सबा आलम अंसारी द्वारा किया जा रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है