21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Critical Metals Congress: जमशेदपुर में क्रिटिकल मेटल्स कांग्रेस छह नवंबर से, नीति-निर्माताओं और वैज्ञानिकों का होगा जुटान

Critical Metals Congress: जमशेदपुर में क्रिटिकल मेटल्स कांग्रेस 2025 का आयोजन किया जाएगा. नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (सीएसआइआर-एनएमएल) 6 से 8 नवंबर 2025 तक आयोजन करेगी. पहली बार सीएसआइआर-एनएमएल द्वारा क्रिटिकल मिनरल्स क्षेत्र पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. डायरेक्टर डॉ संदीप घोष चौधुरी ने कहा कि इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा लेंगे.

Critical Metals Congress: जमशेदपुर-सीएसआइआर-नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (सीएसआइआर-एनएमएल) 6 से 8 नवंबर 2025 तक जमशेदपुर में क्रिटिकल मेटल्स कांग्रेस 2025 का आयोजन करेगी. यह सम्मेलन भारत सरकार के खनिज मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा भारी उद्योग मंत्रालय के सहयोग से आयोजित हो रहा है. देश में क्रिटिकल मेटल्स की बढ़ती आवश्यकता के बीच यह कार्यक्रम नीति-निर्माताओं, वैज्ञानिकों, उद्योग जगत एवं शोध विशेषज्ञों को एक ही मंच पर जोड़ने वाला महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है. डायरेक्टर डॉ संदीप घोष चौधुरी ने कहा कि इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा लेंगे.

पहली बार हो रहा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन


यह पहली बार है जब सीएसआइआर-एनएमएल द्वारा क्रिटिकल मिनरल्स क्षेत्र पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन इसलिए भी अहम है क्योंकि हाल ही में खनिज मंत्रालय, भारत सरकार ने सीएसआइआर-एनएमएल को नेशनल क्रिटिकल मिनरल्स मिशन के अंतर्गत सेंटर फॉर एक्सीलेंस के रूप में मान्यता दी है. कार्यक्रम में वैश्विक विशेषज्ञों के प्लेनरी लेक्चर, क्रिटिकल मिनरल के लाभकारी प्रभाव, एक्स्ट्रैक्शन, सेपरेशन, रिसाइकिलिंग , नीति-निर्माण एवं सप्लाई चेन मैनेजमेंट पर तकनीकी सत्र आयोजित होंगे. नवीनतम शोध कार्यों को प्रस्तुत करने के लिए पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं उद्योगों की टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा.

ये भी पढ़ें: Political news : घाटशिला उपचुनाव : शिवराज सिंह पांच को व ओडिशा के मुख्यमंत्री छह को करेंगे सभा

कई केंद्रीय मंत्री भी लेंगे हिस्सा


क्रिटिकल मिनरल्स राष्ट्रीय आर्थिक विकास और सुरक्षा से जुड़ा अहम विषय है. इसलिए प्रौद्योगिकी विकास, मजबूत सप्लाई चेन और नीति-निर्माण की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण पहल है. इसे लेकर सीएसआइआर-एनएमएल की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. डायरेक्टर डॉ संदीप घोष चौधुरी ने कहा कि इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें: Political news : महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में उतरी कांग्रेस, बनायी रणनीति

ये भी पढ़ें: Dhanbad News: राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की समय पर करें तैयारी : डीसी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel