21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : घाटशिला उपचुनाव : शिवराज सिंह पांच को व ओडिशा के मुख्यमंत्री छह को करेंगे सभा

घाटशिला उप चुनाव को लेकर भाजपा ने बढ़ायी सक्रियता, चुनावी सभाओं के अलावा रोड शो का भी होगा आयोजन : अभय सिंह

रांची/जमशेदपुर.

घाटशिला उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी जमीनी तैयारियों के साथ-साथ अब चुनावी सभाओं के माध्यम से कार्यकर्ता व वोटरों में उत्साह पैदा कर माहौल अपनी तरफ करने की योजना तैयार की है. घाटशिला विधानसभा के चुनाव प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि बुधवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान नरसिंहगढ़ प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चंद्र मांझी गुड़ांबादा बालियापोस फुटबॉल मैदान में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसी दिन बंगाल भाजपा के वरीय नेता शुभेंदु अधिकारी घाटशिला दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

चुनावी सभा, नुक्कड़ सभा व अन्य माध्यम से प्रचार अभियान तेजी से चल रहा है

भाजपा नेता अभय सिंह ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में लगातार चुनावी सभा, नुक्कड़ सभा व अन्य माध्यम से प्रचार अभियान तेजी से चल रहा है. संबंधित नेतागण जिस दिन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, उस दिन मंच पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, सांसद विद्युत वरण महतो समेत अन्य वरीय नेतागण भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel