Jamshedpur News :
बर्मामाइंस पार्किंग एरिया में रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे एक ठेका कर्मचारी बेहोशी की हालत में मिला. वहां मौजूद फर्स्ट एड डॉक्टर ने तुरंत उस व्यक्ति को इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) लेकर पहुंचे. टीएमएच में डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान एस हरीश कुमार (55) के तौर पर हुई है. मृतक ठेका कर्मचारी टीआरएल क्रोसाकी के सब-वेंडर टीम लीज सर्विसेज में कार्यरत था. कर्मचारी के बेहोश मिलने की सूचना तत्काल कंपनी के सभी संबंधित अधिकारियों को दे दी गयी. इस घटना पर टाटा स्टील कंपनी प्रबंधन ने गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रबंधन ने कहा है कि टाटा स्टील अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और कार्यस्थल पर एक सुरक्षित वातावरण बनाये रखने के लिए समर्पित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

