पांच हजार रुपये में बादशाह ने विष्णु से लिया था हथियार
Jamshedpur News :
बागबेड़ा पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों में बादशाह खान उर्फ राजा और विष्णु सिंह उर्फ अंडा शामिल है. पुलिस ने इनके पास से पिस्तौल, लोडेड मैगजीन और एक जिंदा गोली बरामद की है. इस मामले में अन्य युवकों की संलिप्तता भी सामने आयी है, जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि बादशाह खान पर पहले से 11 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह हाल ही में जमानत पर जेल से छूटा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बागबेड़ा हाई स्कूल मैदान के पास कुछ युवक जुटकर वारदात की योजना बना रहे हैं. टीम बनाकर की गयी छापेमारी में बादशाह को पकड़ लिया गया, जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गये.पांच हजार रुपये में खरीदा था हथियार
पूछताछ में बादशाह ने कबूल किया कि उसने विष्णु सिंह उर्फ अंडा से मात्र पांच हजार रुपये में हथियार खरीदा था. बाद में उसकी निशानदेही पर विष्णु को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस को शक है कि हथियार बिहार से लाया गया है. पुलिस अब दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर और जानकारी जुटाने की तैयारी में है.
इस मामले में बादशाह खान, विष्णु सिंह, पंकज उर्फ गोलू और पोपो बच्चा के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और हथियार-गोली रखने का केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

