संविधान बचाओ रैली में हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल : आनंद बिहारी दुबे
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आयोजित ”संविधान बचाओ रैली” की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की अध्यक्षता में बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में जिला स्तरीय तैयारी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, अग्रणी संगठनों के अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रखंड पर्यवेक्षक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि जमशेदपुर के साकची में 18 मई को आयोजित होने वाली इस विशाल रैली में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आम नागरिक भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान, नौकरी, जल-जंगल-जमीन को समाप्त करने का प्रयास कर रही है, ऐसे में संविधान की रक्षा के लिए आम जनता को आंदोलन से जोड़ा जाना आवश्यक है.उन्होंने पदाधिकारियों से संगठनात्मक कार्यों को ईमानदारी से पूरा करने, पंचायत एवं वार्ड कमिटी का गठन शीघ्र करने और जन आंदोलन से जुड़े कार्यक्रमों को सक्रियता से संचालित करने का निर्देश दिया. बैठक का संचालन संजय सिंह आज़ाद ने किया. बैठक में प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, कमलेश कुमार पांडेय, डाॅ परितोष सिंह, अवधेश सिंह, शफी अहमद खान सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है