Jamshedpur News :
नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के इंदिरा भवन सभागार में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा जिला अध्यक्षों की राष्ट्रीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की. इसमें विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी के. राजू, सह प्रभारी सिरीबेला प्रसाद, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित देशभर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष शामिल हुए. झारखंड से पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने बैठक में भाग लिया. बैठक में संगठन को मजबूत करने, जिला और प्रखंड स्तर पर जिम्मेदारियों का वितरण, जनहित के मुद्दों पर आंदोलन और नये कार्यकर्ताओं को जोड़ने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी.जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आज़ाद ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्षों को संगठनात्मक अधिकारों के प्रति जागरूक कर प्रभावी नेतृत्व के लिए प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है