बुधवार देर रात की घटना, गुरुवार की सुबह पड़ोसी दुकानदार ने दी जानकारी
Jamshedpur News :
परसुडीह थाना क्षेत्र के खासमहल में बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. कांग्रेस नेता ताहिर मल्लिक की कपड़ा दुकान का ताला तोड़कर चोर करीब 40 हजार रुपये मूल्य के कपड़े और नकद ले गये. टुसू पर्व को देखते हुए ताहिर मल्लिक ने एक दिन पहले ही दुकान में नया कपड़ा मंगवाया था, जिसे चोर उठा ले गये. गुरुवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. दुकानदार ताहिर मल्लिक ने बताया कि बुधवार रात वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गये थे. गुरुवार सुबह पड़ोसी दुकानदार ने फोन कर बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलने पर उन्होंने अपने बेटे को दुकान भेजा, जिसने बताया कि शटर के दोनों ताले टूटे हुए हैं. इसके बाद जब वह स्वयं दुकान पहुंचे तो देखा कि नया कपड़े का पूरा बंडल गायब है.सीसीटीवी मोड़कर दिया वारदात को अंजाम
दुकानदार के अनुसार, चोरों ने पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को मोड़ दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके. इसके बाद आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया. ताहिर मल्लिक ने आरोप लगाया कि दुकान के पीछे रोजाना अड्डेबाजी होती है और नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. इस संबंध में कई बार थाना को सूचना दी गयी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

