(फोटो 11सिविल डिफेंस 1,2) मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सह सिविल डिफेंस नियंत्रक अनन्य मित्तल के निर्देश पर सिविल डिफेंस, जमशेदपुर द्वारा रविवार को साकची बाजार के झंडा चौक में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस अभ्यास का उद्देश्य दुकानदारों, फुटपाथ विक्रेताओं और आम नागरिकों को वायु आक्रमण, अग्निशमन और सीपीआर जैसी जीवन रक्षक तकनीकों की प्राथमिक जानकारी देना था.लगभग एक घंटे चले इस मॉक ड्रिल में टीम ने आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, सतर्कता और राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. प्रतिभागियों को व्यावहारिक रूप से सीपीआर प्रशिक्षण भी दिया गया. इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम जनता में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें संकट के समय तैयार करना है. ऐसी गतिविधियां भविष्य में भी जारी रहेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

