Jamshedpur News :
तारापोर स्कूल ने ग्लेशियर संरक्षण के अंतरराष्ट्रीय वर्ष के तहत इंटर स्कूल रिदम 2025 का आयोजन किया. इस गैर-प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रम में शहर के 28 स्कूलों के किंडरगार्टन बच्चों ने हिस्सा लिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सेंट जॉन्स हाई स्कूल की प्रिंसिपल आशु तिवारी ने बच्चों में पर्यावरण जागरुकता लाने के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम में हिलटॉप स्कूल की प्रिंसिपल उमा तिवारी और स्कूल की चेयरमैन बेली बोधनवाला व वाइस चेयरपर्सन भी मौजूद रहे. मौके पर बच्चों को विशेष थीम सॉन्ग, कठपुतली शो, एनिमेटेड प्रेजेंटेशन और विभिन्न रोचक गतिविधियों के माध्यम से ग्लेशियर और जलवायु परिवर्तन की जानकारी दी गयी. एक मॉडल डेमो के माध्यम से पिघलते ग्लेशियरों का समुद्री जल स्तर पर प्रभाव भी दिखाया गया. यह कार्यक्रम नई शिक्षा नीति 2020 की अनुभवात्मक और पर्यावरणीय शिक्षा को बढ़ावा देता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है