Jamshedpur News :
चाकुलिया में लगातार चिकन पॉक्स के मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को भी चाकुलिया के कमरीगोड़ा में एक ही परिवार के आठ लोग चिकन पॉक्स से पीड़ित हैं. इसकी जानकारी मिलने पर सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने जिला सर्विलेंस विभाग की एक टीम चाकुलिया पहुंचकर इसकी जांच की. टीम में शामिल जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ असद, सुशील कुमार व अरुण कुमार ने जांच के दौरान पाया कि एक ही परिवार के आठ लोग चिकन पॉक्स से पीड़ित हैं. टीम ने जांच के लिए तीन लोगों का नमूना लिया. इसके साथ ही लोगों को चिकन पॉक्स से बचाव की जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

