Jamshedpur news.
सरायकेला-खरसावां जिले में वनभूमि में अवैध रूप से कब्जा कर पक्का मकान बनाने वाले 44 लोगों के खिलाफ सरायकेला वन विभाग के कर्मी ने जेपीएलइ केस दर्ज किया है. इससे पूर्व सरायकेला-खरसावां जिले के अलग-अलग पांच बस्तियों में वन भूमि का अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले 44 लोगों को चिह्नित किया गया था. वन विभाग के कर्मी ने बताया कि 44 लोगों ने वन विभाग या सरकार की अनुमति लिए बिना पक्का मकान भी बना लिया था. अब सरायकेला वन प्रमंडल अधिकारी सबा आलम अंसारी ने 44 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जेपीएलइ केस दर्ज होने के बाद उनके कोर्ट (सरायकेला वन प्रमंडल अधिकारी के कोर्ट) से नोटिस जारी की है. नोटिस के मुताबिक 44 अतिक्रमणकारियों की सुनवाई आगामी 28 फरवरी 2025 को निर्धारित की गयी है.44 अतिक्रमणकारी इन पांच बस्तियों के हैं
1. गायत्रीनगर गम्हरिया,
2. बलरामपुर गम्हरिया3. सालडीह, गम्हरिया4. शांतिनगर बड़ा गम्हरिया5. मिरुडीह, आदित्यपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है