Jamshedpur news.
बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमना लेक के पास घाटी में शुक्रवार को कार और स्कूटी में टक्कर हो गयी. टक्कर होने के बाद स्कूटी समेत युवक खाई में गिर गया. हादसे के बाद स्थानीय लोग जुट गये. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने लोगों की मदद से स्कूटी पर सवार मानगो दाइगुट्टू निवासी राज चौहान और उसके साथी उलीडीह निवासी पीयूष कुमार को बाहर निकाला. जानकारी मिलने पर उनके परिजन भी पहुंचे. उन्होंने दोनों को टीएमएच पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने राज चौहान (24 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया, जबकि पीयूष कुमार का इलाज चल रहा है. इधर हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया, जबकि कार में सवार युवक फरार हो गये. मृतक राज चौहान के भाई राहुल सिंह ने बताया कि भाई दोस्त पीयूष के साथ स्कूटी से डिमना लेक होली खेलने गया था. वह इंदौर में बीबीए की पढ़ाई कर अपना कारोबार शुरुआत कर रहा था. डिमना लेक से लौटने के क्रम में सामने से आ रही कार ने स्कूटी में धक्का मार दिया. कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि स्कूटी को टक्कर मारने के बाद भाई कार की बोनेट पर गिरने के बाद गहरी खाई में जा गिरा. इसके कारण उसकी मौत हो गयी. कार का चालक राकेश तिवारी बर्मामाइंस में रहता है. वह भाजपा नेता रामबाबू तिवारी का भतीजा है. राहुल सिंह के अनुसार कार चालक राकेश तिवारी व उसके दोस्तों ने बर्मामाइंस में किसी के साथ मारपीट करने के बाद वे लोग डिमना लेक की ओर जा रहे थे. रास्ते में आरवीएस स्कूल के पास भी उनलोगों ने एक महिला को धक्का मारा था. उसके बाद भागने के क्रम में मेरे भाई की स्कूटी में धक्का मार दिया. पुलिस ने कार व स्कूटी जब्त कर लिया है. इधर कार चालक राकेश तिवारी का भी एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है