22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 20 से अधिक ट्रेनें रद्द, झारखंड में मालगाड़ियों की टक्कर के बाद आवाजाही प्रभावित

Cancelled Trains: झारखंड के चांडिल में दो मालगाड़ियों में टक्कर होने से 21 डिब्बे बेपटरी हो गए. वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 20 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. कोपितकी-उगडीह में शनिवार को हादसा हुआ है. चांडिल से आद्रा जा रही मालगाड़ी का डिब्बा बेपटरी होकर दूसरे ट्रैक पर आ गया. रेलवे ने हादसे की जांच के लिए डीआरएम के स्तर पर एक टीम गठित की है.

Cancelled Trains: जमशेदपुर/चांडिल-चांडिल रेलवे स्टेशन से महज 200 मीटर की दूरी पर शनिवार अहले सुबह तीन बजे कोपितकी-उगडीह के पास दो मालगाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. इस कारण दोनों ट्रेनों के करीब 21 डिब्बे बेपटरी हो गये. तीन डिब्बे सड़क पर आ गिरे. रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गयी और ट्रेन के कई बोगियों में लगे पहिये अलग हो गये. घटना के तुरंत बाद आद्रा रेल मंडल के डीआरएम सुमित नरुला समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पोकलेन और जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त रेल डिब्बों को ट्रैक से हटाने का काम शाम तक जारी रहा. रेलवे ने मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये हैं, डीआरएम के स्तर पर एक जांच टीम गठित की गयी है. रेलवे दुर्घटना जांच दल भी मौके पर पहुंची और घटना के कारणों को जानने की कोशिश की. ट्रेन हादसे के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 20 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.

ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित


दुर्घटना के कारण चांडिल और आसपास के क्षेत्रों में ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 20 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गयीं. शालीमार-तांबरम एक्सप्रेस, बक्सर-टाटा एक्सप्रेस, दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस, पटना-टाटा वंदे भारत ट्रेन, भुवनेश्वर-आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन, टाटा-कटिहार और कटिहार-टाटा एक्सप्रेस, अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस, पुरी-आनंद विहार ट्रेनों को टाटानगर में रद्द कर दिया गया है. ये सभी ट्रेनें अलग-अलग जगह पर रोक दी गई हैं. इसी तरह भुवनेश्वर-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को डाइवर्ट कर दिया गया है. चक्रधरपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. टाटा-आरा एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया होते हुए चलाया जा रहा है. टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस को टाटानगर, खड़गपुर, मिदनापुर, आद्रा और आसनसोल होकर और हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को खड़गपुर, मिदनापुर, आद्रा, रांची होकर चलाये जा रहे हैं. झारग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू ट्रेन, टाटा-हटिया मेमू और टाटा-आसनसोल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. मुख्य तौर पर बिहार, ओडिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है.

कैसे हुई घटना?


जानकारी के अनुसार, एक मालवाहक ट्रेन आयरन लेकर चांडिल से आद्रा की ओर जा रही थी, जबकि विपरीत दिशा से एक खाली मालवाहक ट्रेन आद्रा से चांडिल की ओर आ रही थी. चांडिल स्टेशन के पास, आयरन लेकर जा रही मालगाड़ी की बीच का डिब्बा पटरी से उतर गया और दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे यह दुर्घटना हुई. रेलवे ने इस घटना को साइड से टक्कर के कारण हुआ हादसा बताया है, हालांकि इस बारे में पूरी जांच की जा रही है. राहत कार्य जारी है और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने रिपोर्ट तलब की


रेलवे द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, चांडिल नीमडीह डाउन लाइन सेक्शन के किलोमीटर 375/22 चांडिल गेट पर मालगाड़ी के चार डिब्बे रोड साइड पर जा गिरे और मुरी लाइन भी ब्लॉक हो गई. साइड से टक्कर के कारण यह हादसा हुआ. रेलवे ने इस हादसे के कारणों की जांच करने और तत्काल रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल मिश्रा ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के सारंडा में आईईडी ब्लास्ट की अब तक ग्रामीणों ने चुकायी है बड़ी कीमत, हाथियों की भी गयी है जान

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel