फरार युवक की तलाश में जुटी पुलिस
Jamshedpur News :
बर्मामांइस थानांतर्गत सुनसुनिया गेट के पास पुलिस के साथ हाथापाई और हथियार छीनने का प्रयास करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बुधवार को युवक को जेल भेज दिया. जेल जाने वाले युवक का नाम शुभम कुमार साहू है. इस मामले में बर्मामाइंस थाना के पुअनि उमेश मेहता के बयान पर शुभम कुमार साहू और तीन चार अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, पुलिस के साथ मारपीट करने का केस दर्ज किया गया था. इस संबंध में बर्मामाइंस थाना प्रभारी दिलीप यादव ने बताया कि दो सितंबर की रात को पुलिस की पीसीआर वैन गश्ती कर रही थी. उसी दौरान सुनसुनिया गेट के पास चार युवक बैठे हुए थे. जब पुलिस ने उन लोगों से पूछा कि इतनी रात को यहां वे लोग क्यों बैठे हैं, तो सभी पुलिस के साथ बहस करने लगे और उलझ गये. साथ ही हथियार छीनने का भी प्रयास किया. बाद में जब पुलिस कड़ाई से पेश आयी, तो सभी भागने लगे. पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया. बाकी मौके से फरार हो गये. फरार होने वाले युवकों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है. जल्द ही सभी को गिरफ्तारी कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

