Jamshedpur news.
बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में कांग्रेस सेवादल की बैठक जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार साहू की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस सेवादल की कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति कुजूर एवं विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे उपस्थित हुए. इस बैठक में सेवादल के प्रशिक्षण शिविर एवं प्रखंड वार सेवादल के कमेटी गठन पर विचार-विमर्श किया गया, इसमें श्रीमती ज्योति ने अपने वक्तव्य में सेवादल की भूमिका और क्रियाकलापों के विषय में जानकारी दी और किस प्रकार सेवादल कार्यक्रर्मों में अपनी अहम भूमिका निभाती है, इसकी भी जानकारी विस्तृत रूप से सभी कार्यकर्ताओं को दिया. जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने भी सेवादल के संगठन को मजबूत करने और हर कार्यक्रम में सेवादल की उपस्थिति और भूमिका की सराहना करते हुए आगे हर संभव सहयोग के लिए आश्वासन भी दिया. इस बैठक में मुख्य रूप से संजय सिंह आजाद, सुभाष उपाध्याय, रीता शर्मा, नरेश गौड़ा, मनोज कुमार मन्नू, सुरेन्द्र शर्मा, अजय शर्मा, कृष्टीना टोप्पो, तरुण श्रीवास्तव, बिमल कुमार, अंकित सिंह, पिंटू सिंह आदि उपस्थित हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

