जमशेदपुर महानगर भाजपा ने मनाया 46वां स्थापना दिवस, साकची कार्यालय में ध्वजारोहण
Jamshedpur News :
विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा ने रविवार को अपना 46वां स्थापना दिवस मनाया. जमशेदपुर महानगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाकर एवं कई कार्यक्रम कर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया और जनसेवा का संकल्प लिया. साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने पार्टी का झंडा फहराया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पितृपुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया एवं उनके बताये राष्ट्र प्रथम एवं अंत्योदय के पथ पर चलने का संकल्प लिया. अपने समर्पण, त्याग, तपस्या एवं बलिदान की भावना से भाजपा को राजनीति के शिखर तक पहुंचाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को स्मरण कर संगठन मजबूती का संकल्प लिया गया. भाजपा के स्थापना दिवस को भाजपा जमशेदपुर महानगर के सभी 28 मंडलों में पूरे उत्साह से मनाया गया. इस अवसर पर आमजनों के बीच लड्डू वितरण किया गया. इस दौरान जिला कार्यालय पर डॉ राजीव, कुसुम पूर्ति, संजीव सिन्हा, रेणु शर्मा, विजय तिवारी, मिली दास, प्रेम झा, अखिल सिंह, कौस्तव रॉय, संजीत चौरसिया, नीतीश कुशवाहा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है