Pakistan Announced Squad: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज पाकिस्तान के लिए काफी अहम मानी जा रही है. खास बात यह है कि इस दौरे पर टीम की कमान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) को सौंपी गई है. वहीं कई बड़े और अनुभवी खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. जिसमें बाबर आजम (Babar Azam) और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का नाम शामिल है. ऐसे में युवा और नए खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका रहेगा.
सलमान अली आगा को मिली कप्तानी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सलमान अली आगा को कप्तान बनाया है. हाल के समय में सलमान ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम मैनेजमेंट उन्हें एक जिम्मेदार और शांत स्वभाव का खिलाड़ी मानता है. इस सीरीज में सलमान के सामने न सिर्फ टीम को जीत दिलाने की चुनौती होगी बल्कि नए खिलाड़ियों को सही दिशा में ले जाने की भी जिम्मेदारी रहेगी. श्रीलंका की स्पिन मददगार पिचों पर कप्तानी करना उनके लिए एक अहम परीक्षा साबित हो सकता है.
स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी
इस टी20 सीरीज के लिए बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे बड़े नाम टीम में शामिल नहीं हैं. ये सभी खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेल रहे हैं. इसी वजह से उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है. बाबर आजम बिग बैश लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं. स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम का संतुलन अलग नजर आएगा और युवा खिलाड़ियों पर दबाव ज्यादा रहेगा.
ख्वाजा नफे को पहली बार मिला मौका
इस सीरीज के लिए सबसे दिलचस्प नाम ख्वाजा नफे का है. वह पहली बार पाकिस्तान की टी20 टीम में चुने गए हैं. ख्वाजा नफे घरेलू क्रिकेट और पाकिस्तान ए टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 32 टी20 मैच खेले हैं और 688 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 132 से ज्यादा रहा है. वह पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से भी खेल चुके हैं. चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि नफे इस मौके को भुना सकते हैं और टीम के लिए उपयोगी साबित होंगे.
दांबुला में होंगे तीनों मुकाबले
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 9 जनवरी और तीसरा मैच 11 जनवरी को होगा. तीनों ही मैच दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. यह मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए जाना जाता है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम को अपनी रणनीति सोच समझकर बनानी होगी. इस सीरीज के जरिए पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपने संयोजन को परखना चाहेगा. युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की खास नजर रहेगी.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड:- सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक.
ये भी पढ़ें-
आखिर क्यों इमोशनल हो गए रोहित शर्मा? वजह जान हैरान रह जाएंगे आप, देखें Viral Video
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, इस खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई चिंता

