20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आखिर क्यों इमोशनल हो गए रोहित शर्मा? वजह जान हैरान रह जाएंगे आप, देखें Viral Video

Rohit Sharma got Emotional: क्रिकेट मैदान पर हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का भावुक अंदाज सामने आया है. बेटी समायरा के स्कूल के एनुअल फंक्शन में देशभक्ति गीत सुनते ही रोहित की आंखें नम हो गईं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं.

Rohit Sharma got Emotional: क्रिकेट के मैदान पर रोहित शर्मा को हिटमैन कहा जाता है. उनके लंबे छक्के गेंदबाजों के हौसले तोड़ देते हैं और फैंस को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. लेकिन मैदान के बाहर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है. वह एक संवेदनशील और भावुक इंसान भी हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी भावनाओं को संभालते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो किसी मैच का नहीं, बल्कि उनकी बेटी से जुड़े एक खास पल का है. इस वीडियो ने फैंस का दिल छू लिया है.

बेटी समायरा के स्कूल फंक्शन में पहुंचे रोहित

वायरल वीडियो रोहित शर्मा की बेटी समायरा के स्कूल का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार यह वीडियो समायरा के स्कूल के एनुअल फंक्शन का है. रोहित शर्मा अपनी बेटी का कार्यक्रम देखने के लिए वहां पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान जब स्टेज पर देशभक्ति गीत पेश किया जा रहा था, तब रोहित अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. दर्शक दीर्घा में बैठे रोहित काफी भावुक नजर आए. यह पल उनके लिए बेहद खास था, क्योंकि यह उनकी बेटी से जुड़ा हुआ था.

देशभक्ति गीत सुनकर हुए भावुक

कार्यक्रम के दौरान जब ऐ मेरे वतन के लोगों गीत गाया गया, तो माहौल पूरी तरह भावुक हो गया. इस गीत को सुनते ही रोहित शर्मा की आंखों में आंसू आ गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह अपने आंसू पोंछते नजर आ रहे हैं. उन्होंने खुद को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी भावनाएं कैमरे में कैद हो गईं. यह गीत पहले भी कई लोगों को भावुक कर चुका है और रोहित भी इससे अछूते नहीं रहे.

मुकेश और नीता अंबानी भी आए नजर

इस वायरल वीडियो में रोहित शर्मा के अलावा कई जानी मानी हस्तियां भी दिखाई दे रही हैं. वीडियो में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी नजर आए. बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया था. स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में कई खास मेहमान मौजूद थे. रोहित शर्मा भी उन्हीं में से एक थे. सभी लोग बच्चों के कार्यक्रम को ध्यान से देख रहे थे और माहौल काफी भावुक हो गया था.

सोशल मीडिया पर फैंस की भावुक प्रतिक्रिया

रोहित शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने रोहित की सादगी और भावनाओं की तारीफ की है. एक फैन ने लिखा कि यह ऐसा गीत है जो हर देशभक्त को भावुक कर देता है. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि गाना ही ऐसा है, आंसू आना तय है. रोहित शर्मा को मैदान पर आक्रामक बल्लेबाज के रूप में देखा जाता है, लेकिन इस वीडियो ने उनके नरम दिल की झलक फैंस को दिखा दी है.

ये भी पढ़ें-

Video: मैं हैरान हूं, MCG पिच विवाद पर क्यूरेटर के बयान ने मचाया बवाल, 2 दिन में खत्म हुआ बॉक्सिंग डे टेस्ट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, इस खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई चिंता

दुनिया के 50% लोग नहीं जानते इस साल किस क्रिकेटर ने जड़े सबसे ज्यादा शतक, देखें टॉप 5 में कितने इंडियन

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel