23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Year Tea Ideas: न्यू ईयर पर सर्दी में गर्मी का एहसास दिलाएंगे मसाले वाली ये चाय

New Year Tea Ideas: नए साल के मौके पर घर आए मेहमानों के प्रति प्यार जताने के लिए आपके घर पर चाय की व्यवस्था तो रहेगी. ऐसे में आप यहां बताए जा रहे मसाला चाय को जरूर ट्राई करें.

New Year Tea Ideas: जाड़े के मौसम में चाय की चुस्की का मजा ही लाजवाब होता है. भारत में एक कप चाय प्यार जताने का भी एक बेस्ट तरीका है. यहां सबकी अपनी-अपनी पसंद की चाय है. किसी को अदरक वाली चाय तो किसी को इलायची वाली चाय चाहिए. यहां मसाला चाय से लेकर हर्बल चाय और कश्मीरी नून चाय तक 100 से भी अधिक चाय की वैरायटी उपलब्ध हैं. आज हम आपको बताएंगे चाय के 5 मसालों के बारे में, जिससे आपकी चाय का स्वाद तो बढ़ेगा ही, यह आपको सुकून भी देगा.

स्टार एनिस मसाला

क्या आपने कभी स्टार एनिस के बारे में सुना है. ये एक तरह का फूल मसाला है और इसका स्वाद ही सिर्फ मुलैठी जैसा नहीं है बल्कि यह खांसी में मुलेठी जैसा असर भी करता है. मेहमानों को भी यह चाय खूब पसंद आएगा.

दालचीनी

आपको अगर चाय में कश्मीरी फ्लेवर चाहिए तो आप चाय में दालचीनी मिला सकते हैं. दालचीनी से चाय के स्वाद में थोड़ी मिठास आ जाती है. चाय के लिए आप दालचीनी पाउडर और दालचीनी स्टिक दोनों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Masala Chai Recipe: चाय के दीवाने हो जाएंगे खुश, घर पर इस तरह बनाएं स्ट्रीट स्टाइल मसाला चाय

काली मिर्च

ठंडी की वजह से अगर आपके गले में खराश है तो आप काली मिर्च वाली चाय पी सकते हैं. सर्दियों के मौसम में इसका फ्लेवर चाय को कड़क स्वाद देता है. काली मिर्च को आप कूटकर चाय में डालें.  

हल्दी

टर्मरिक कॉफी और टर्मरिक चाय बहुत ही प्रसिद्ध है. इस चाय को बनाने के लिए आपको कच्ची हल्दी का इस्तेमाल करना होगा. इसे चाय में अदरक की तरह कूट कर या कद्दूकस करके डाला जाता है. ध्यान रहे कि जब चाय बनाये इसका इस्तेमाल कम मात्रा में करें.

इसे भी पढ़ें: Correct Way To Make Tea: परफेक्ट चाय कैसे बनाएं? जानिए सही तरीका जो हर कप को बना देंगी खास

इसे भी पढ़ें: Javitri Tea Recipe: रोजमर्रा की चाय से हटकर ट्राय करें जावित्री टी, सुबह को बनाएगी और भी हेल्दी

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel