जमशेदपुर. गुरुनाक हाई स्कूल, साकची में आयोजित शहीदी बैडमिंटन प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. सीनियर वर्ग मनप्रीत मांडला व मनप्रीत भाटिया की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. फाइनल में मनप्रीत मांडला व मनप्रीत भाटिया की जोड़ी ने तेजपाल सिंह व सुखमीत सिंह को जोड़ी को 15-9 व 15-11 से हराया. सब-जूनियर वर्ग में प्रभनूर सिंह और जोरावर सिंह की जोड़ी ने जश्न संसोआ और जसकिरत सिंह की जोड़ी को कड़े मुक़ाबले में 9-11, 11-7, 11-8 से हराकर खिताब जीता. जूनियर वर्ग में गुरकरण सिंह और इशपाल सिंह ने गोपाल सिंह और प्रभजोत सिंह की जोड़ी को मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. मास्टर्स वर्ग में गुरनाम सिंह और जगजीत सिंह की जोड़ी चैंपियन बनी. राजेंद्र सिंह व अवतार सिंह की जोड़ी उपविजेता रही. समापन समारोह में झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, साकची के प्रधान निशान सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. विजेताओं को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार दिया गया. टूर्नामेंट में कुल 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट के सभी मैच डबल्स फॉर्मेट में हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

