जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित जमशेदपुर सुपर लीग में शनिवार को बालिका और कोच कैटेगरी में मुकाबले खेले गये. टाटा फुटबॉल एकेडमी के मैदान में खेले गये बालिका वर्ग के मैच में मुसाबनी फुटबॉल क्लब की ए टीम ने टाटा पावर एलिग बी को 4-0 से हराया. लेडी ईगल्स ने इसके बाद किशोर संघ कदमा के खिलाफ 4-1 से अपनी जीत पक्की की. मुसाबनी एफसी की बी टीम ने एम्पावरहर्स को 4-1 से हराया. रॉयल एफसी की टीम ने एक करीबी मुकाबले में राहरगोड़ा को 2-1 से हराया. मॉर्निंग स्टार की टीम ने स्पार्कल स्क्वाड पर 1-0 से मामूली जीत हासिल की. ट्रबल मार्कर ने अनस्टॉपेबल एफसी रेड को 2-0 से हराया. अनस्टॉपेबल एफसी व्हाइट ने सनशाइन मॉर्निंग स्टार पर 3-0 से हराया. कोच कैटेगरी में, प्रकृति एफशी ने एक रोमांचक मुकाबले में त्रिलोक एफसी को 3-2 से हराया. पाताल एफसी की टीम ने दिन के सबसे रोमांचक मैच में वायु एफसी को 4-3 से हराया. ब्रह्मांड एफसी ने आकाश एफसी को 1-0 से मात दी. पृथ्वी एफसी ने अग्नि एफसी के खिलाफ ड्रॉ खेला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

