जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से 20 जुलाई के अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर आदित्यपुर में बैटन रिले का आयोजन किया जायेगा. रिले की शुरुआत एस टाइप स्थित अटल पार्क से होगी. इसके अलावा ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में कोई भी खिलाड़ी हिस्सा ला सकता है. प्रतियोगिता में कुल 30 हजार रुपये की इनामी राशि दांव पर गोगी. टॉप-20 खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जायेगा. विजेता को छह हजार, उपविजेता को चार व तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को तीन हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी जिला संघ के आधिकारिक वेबसाइट ( skdca.com) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. उक्त जानकारी सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज संघ के सचिव अजय कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

