Jamshedpur News :
नये वक्फ कानून 2025 के विरोध में मुस्लिम समुदाय 30 अप्रैल को रात 9 से 9:15 तक ‘बत्ती गुल’ अभियान चलायेगा. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देशभर के मुसलमानों से इस शांतिपूर्ण विरोध में शामिल होने की अपील की है. इस दौरान 15 मिनट के लिए सभी अपने घर व प्रतिष्ठानों की बिजली गुल रखेंगे. इसको लेकर देशभर में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. लोगों को वाट्सएप पर मैसेज भेजे जा रहे हैं. मुहल्लों में एलान भी किया गया है. बोर्ड की तरफ से एक मई को गांधी मैदान में सभा का आयोजन किया जायेगा. जिसमें अजमेर शरीफ के सैयद सरवर चिश्ती, श्रीनगर के सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह, इमरान मसूद, इकरा हसन सहित कई नेता शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

