मानगो गांधी मैदान से शुक्रवार को निकलेगा जुलूस-ए-मोहम्मदी, साकची आम बगान में तकरीर के बाद धातकीडीह में होगा समापन
धातकीडीह मक्का मस्जिद में दो जमात में होगी जुमा की नमाज, लंगर व पानी की व्यवस्था मैदान में
Jamshedpur News :
पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर पांच सितंबर को मानगो गांधी मैदान से तंजीम-ए-अहल-ए-सुन्नत व जमात के बैनर तले उलेमा-ए-कराम के नेतृत्व में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जायेगा. जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक के बेहतर इंतजाम के लिए 500 से अधिक वालंटियर की व्यवस्था की गयी है. शहर के सभी प्रमुख मस्जिदों व मोहल्लों में भव्य विद्युत सजावट की जा रही है. जुलूस में शामिल लोगों से अपील की गयी है कि शानदार तरीके से आयोजन संपन्न हो, इसमें अपना योगदान दें. धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में 17वें जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर बुधवार को तंजीम-ए-अहल-ए-सुन्नत व जमात द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महासचिव मुफ्ती जियाउल मुस्तफा कादरी ने कहा कि जुलूस में शामिल होनेवाले लोग अपने हाथों में सिर्फ इस्लामी झंडे लेकर चलेंगे, किसी भी दूसरे मुल्क का झंडा लेकर नहीं आयेंगे. इस बात को यदि कोई नहीं मानेगा और उसके खिलाफ यदि कोई संवैधानिक कार्रवाई होगी, तो इसके लिए वह खुद जिम्मेदार होगा. जुलूस में अमन व शांति का पैगाम देने वाली हदीसों का प्रदर्शन, इस्लामिक शिक्षा, देश-प्रेम का प्रदर्शन करें. मस्जिदों, मदरसों और गली-मोहल्लों में नबी की शान में लिखे बैनर लगाएं. लंगर लगाएं, तोहफे व शिक्षा से जुड़ी सामग्री भी बांटें. संवाददाता सम्मेलन में मो बुरहानुल होदा, माजिद अख्तर, मो कलीमुद्दीन, मो इम्तियाज, मो नौशाद, मुन्ना खान, अहमद रजा खान, अब्दुल रउफ समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.तंजीम अहले सुन्नत जमात ने जारी किये निर्देश
– जुलूस में सबसे आगे उलेमा-ए-करमा रहेंगे उसके पीछे आवाम रहेगी.– सुबह 8:00 बजे के बाद जुलूस-ए-मोहम्मदी मानगो गांधी मैदान से शुरू होगा.
– मानगो गांधी मैदान के पास रोड नंबर-1 के सामने बैरियर लगाया जायेगा.– 500 से अधिक वालंटियर सेफ्टी टी शर्ट और आइडी कार्ड के साथ यातायात व्यवस्था में सहयोग करेंगे.
– किसी को तकलीफ नहीं हो इसका ख्याल रखेंगे. एंबुलेंस, स्कूली वाहन समेत अन्य जरूरी गाड़ियों के लिए रास्ता बनायेंगे.– पैदल जुलूस के पीछे बाइक, छोटी व बड़ी गाड़ियां रहेंगी.
– मानगो, साकची, टीएमएच के अस्पताल में भर्ती मरीजों की लिए दुआ होगी.– जुलूस में डीजे साउंड सिस्टम के साथ कोई कमेटी नहीं पहुंचे.
– छोटी गाड़ियां जुलूस की समाप्ति के बाद कदमा एम-टू गोलचक्कर से मुड़ वापस उसी रास्ते से लौटेंगी.– साकची आम बगान में 11 बजे उलेमा ए कराम की तकरीर होगी.
– परसुडीह, कीताडीह, मखदमपुर, जुगसलाई से जुलूस धातकीडीह पहुंचेंगे.– टेल्को, गोलमुरी, साकची, शास्त्रीनगर, सोनारी, धातकीडीह, बिष्टुपुर, रामदास भट्ठा, न्यू रानी कूदर के जुलूस आम बगान मैदान पहुंचेंगे.
– बाइक पर दो ही लोग सवार होंगे, रैश ड्राइविंग नहीं करेंगे.– मुस्लिम समाज के लोग अपनी दुकानें व कारोबार को बंद रखें.- इस्लामी झंडों के अलावा कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे मुल्क का झंडा अपने साथ लेकर नहीं आयेगा.
– साकची आम बागान मैदान, धातकीडीह सामुदायिक मैदान में लंगर व पानी की व्यवस्था रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

