जमशेदपुर. मोहन आहूजा स्टेडियम में आयोजित अस्मिता वीमेन बैडमिंटन लीग खेलो इंडिया सोमवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता अंडर-19 आयु वर्ग के फाइनल में जमशेदपुर की सारा शर्मा ने रांची की अनन्या सिंह को 18- 21, 21 -11, 22- 20 से हराकर खिताब जीता. वहीं, सीनियर वर्ग में रांची की मनीषा रानी तिर्की विजेता व जमशेदपुर की सारा शर्मा उपविजेता बनी. अंडर-17 आयु वर्ग के फाइनल में रांची की अनन्या सिंह ने जमशेदपुर की अनुष्का कच्छप को 21-09, 21-18 से मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील खेल के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, द्रोणाचार्य अवॉर्ड व पद्मश्री से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी कोच पूर्णिमा महतो मौजूद थी. तीनों वर्गों को विजेताओं को 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार व ट्रॉफी दिया गया. उपविजेताओं को 8-8 हजार रुपये का पुरस्कार मिला. सेमीफाइनल में पराजित होने वाली खिलाड़ियों को 6-6 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया. झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव के प्रभाकर राव ने धन्यवाद ज्ञापन किया गया. मौकै पर कोच विवेक कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है