24 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. टाटा पावर और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के बीच समझौते पर हस्ताक्षर

एक दशक से भी पहले स्थापित टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने पहले ही तीन लाख से अधिक व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया

Jamshedpur news.

टाटा पावर और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने भारत के बिजली क्षेत्र में कार्यबल तत्परता और कौशल विकास पहलों को मजबूत करने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की है. संस्थान की वार्षिक बैठक के दौरान टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के सात प्रशिक्षण केंद्रों में से एक टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट-शहाद में औपचारिक रूप से समझौते पर हस्ताक्षर किये गये. एनएसडीसी अकादमी के वाइस प्रेसिडेंट नितिन कपूर और टीपीएसडीआइ के हेड आलोक प्रसाद ने समझौते पर हस्ताक्षर किया.

इस मौके पर टाटा पावर के सीएचआरओ, चीफ – सस्टेनेबिलिटी और सीएसआर हिमल तिवारी, एनएसडीसी अकादमी के जनरल मैनेजर वरुण बत्रा, एसइयूपीपीटीसीएल ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स के चीफ सचिन मुजूमदार मौजूद थे. इस समझौते के तहत, टाटा पावर द्वारा स्थापित टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट , राष्ट्रीय कौशल विकास निगम का प्रशिक्षण भागीदार होगा. टाटा पावर के सीएचआरओ, चीफ – सस्टेनेबिलिटी और सीएसआर हिमल तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ हमारा सहयोग हम बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं. एक दशक से भी पहले स्थापित टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने पहले ही तीन लाख से अधिक व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया है. इसके जरिये हम भारत के हरित ऊर्जा प्रतिभा इकोसिस्टम को और मजबूत करेंगे. यह इंस्टीट्यूट हरित ऊर्जा, बिजली ट्रान्समिशन, बिजली वितरण और औद्योगिक सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में उद्योग के अनुरूप कौशल कार्यक्रम प्रदान करेगा. इन कार्यक्रमों में प्रशिक्षण पर जोर देकर ट्रेनी को व्यावहारिक, रोजगार-क्षमता बढ़ाने वाले कौशल से लैस किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें