फिरोज पेट्रोल पंप और अफजल व छोटकू शराब दुकान लूटकांड में भेजे गये जेल
Jamshedpur News :
पोटका के हाता स्थित पेट्रोल पंप में लूट के मामले में पुलिस ने कपाली डैमडूबी निवासी व शातिर बदमाश जल्ला फिरोज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जबकि उसके साथी अफजल और छोटकू को रायरंगपुर के गुरमाह पुलिस ने रविवार को जेल भेजा है. पुलिस ने जल्ला फिरोज के पास से लूटकांड में प्रयुक्त पिस्तौल और मोटरसाइकिल बरामद की है. इसके अलावा मो. युनूस को मारपीट के एक मामले में तिरिंग थाना की पुलिस ने जेल भेजा. पुलिस इस मामले में आजादनगर निवासी व शातिर बदमाश मो. सारीक उर्फ घेघा की तलाश में जुटी है. इसके अलावे फायरिंग में प्रयुक्त हथियार की भी पुलिस तलाश कर रही है. रविवार को केस का उद्भेदन करते हुये एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि हाता स्थित पेट्रोल पंप में लूट मामले में जल्ला फिरोज को गिरफ्तार किया गया है. उक्त लूटकांड में सारिक और अफजल अंसारी भी शामिल था. हाता में पेट्रोल पंप में लूट के बाद उन्होंने ओडिशा के रायरंगपुर में शराब दुकान में लूटकांड को अंजाम दिया था. इस मामले में आजादनगर का सारिक फरार है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.लूटकांड के बाद कपाली में मनायी पार्टी
पुलिस सूत्रों के अनुसार पेट्रोल पंप और शराब दुकान में लूटकांड को अंजाम देने के बाद जल्ला फिरोज, सारिक, अफजल, छोटकू और युनूस ने कपाली क्षेत्र में पार्टी मनायी. जिसके बाद सभी खड़गपुर चले गये. पुलिस जब खड़गपुर पहुंची, तो सभी वहां से फरार हो गये और ट्रेन से वापस लौट रहे थे. पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू ने फिल्मी अंदाज में ट्रेन का पीछा किया. रास्ते में एक स्थल पर जब ट्रेन रुकी तो मनोज मुर्मू एक सिपाही व चौकीदार के साथ ट्रेन में घुस गये और चाकुलिया स्टेशन पर जल्ला फिरोज को पकड़ लिया. लेकिन इसी बीच सारिक,अफजल, छोटकू और युनूस पुलिस को चकमा देकर पैदल ही वहां से भाग निकला. बाद में पुलिस ने मो. युनूस को गिरफ्तार किया. मो. यूनूस की निशानदेही पर पुलिस ने अफजल और छोटकू को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद पोटका पुलिस ने मो. युनूस, मो. अफजल और मो. छोटकू को ओडिशा पुलिस को सौंप दिया. पुलिस बाद में सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.सारिक और अफजल ने शराब दुकानदार में चलायी थी गोली
पूछताछ में जल्ला फिरोज ने पुलिस को बताया है कि रायरंगपुर में शराब दुकान व दुकानदार पर मो. अफजल और सारिक ने गोली चलायी थी. गोली चलाने के बाद हमलोग साथ में वहां से भागे और फिर कपाली पहुंच कर पार्टी मनायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है