Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग परिसर में प्रवेश गेट से होकर वीआइपी लाइन की ओर जाने वाली आरक्षित सड़क पर सीमेंट के चबूतरे का निर्माण किया गया है. निर्माण कार्य के दौरान एक ओर पूरी तरह से चबूतरा बना दिया गया है, जबकि दूसरी ओर लगभग 5 मीटर स्थान छोड़कर निर्माण किया गया है. बताया जा रहा है कि छोड़ी गयी जगह का उपयोग एंबुलेंस, वीआइपी मूवमेंट एवं आपातकालीन परिस्थितियों में किया जायेगा.वहीं, आने वाले समय में इस मार्ग को पूरी तरह बंद करने की योजना है. प्रस्ताव के अनुसार यहां दो रेलवे ट्रैक बिछाये जायेंगे, जो मुख्य स्टेशन भवन और वीआइपी लाइन से जुड़े होंगे. रेलवे के पूर्व प्रस्तावित नक्शे के अनुसार इस निर्माण कार्य को किया जाना है. हालांकि अब तक इस दिशा में किसी तरह की औपचारिक शुरुआत नहीं की गयी है. रेलवे सूत्रों के अनुसार भविष्य में इस परियोजना पर कार्य शुरू किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

