Advertisement
करीमिया ट्रस्ट के फ्लैट पर कब्जा करने का प्रयास
ओल्ड पुरुलिया रोड पुलिस ने खदेड़ा, फोर्स तैनात जमशेदपुर : ल्ड पुरुलिया रोड नंबर एक हड्डी गोदाम के पास करीमिया ट्रस्ट द्वारा बनाये गये 36 फ्लैट पर कपाली गांगुडीह निवासी बिल्डर वरकातुल्ला और सोनारी के पी यादव समेत दो ढाई सौ लोगों ने कब्जा कर लिया. इसके बाद लोगों ने फ्लैट के गेट पर तैनात […]
ओल्ड पुरुलिया रोड
पुलिस ने खदेड़ा, फोर्स तैनात
जमशेदपुर : ल्ड पुरुलिया रोड नंबर एक हड्डी गोदाम के पास करीमिया ट्रस्ट द्वारा बनाये गये 36 फ्लैट पर कपाली गांगुडीह निवासी बिल्डर वरकातुल्ला और सोनारी के पी यादव समेत दो ढाई सौ लोगों ने कब्जा कर लिया. इसके बाद लोगों ने फ्लैट के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी दिलीप कुमार (भुइयांडीह) और जफर इकबाल (गोलमुरी) को मारपीट कर भगा दिया और फिर फ्लैट में घुसकर साफ-सफाई करने लगा.
सूचना पाकर फ्लैट के मेंटेनेंस का काम करने वाले मो शबान उर्फ सिंटू ने आजादनगर पुलिस की मदद से कब्जा करने वाले लोगों को वहां से खदेड़ा. इस संबंध में मो शबान ने उक्त दोनों समेत सैंकड़ों लोगों के खिलाफ आजादनगर थाना में लिखित सूचना दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सुरक्षा की दृष्टि से फ्लैट के मेनगेट पर फोर्स तैनात कर दिया गया है. पुलिस को दिये गये बयान में मो शबान ने कहा है कि फ्लैट पर उक्त सभी जबरन कब्जा करना चाहते हैं, विरोध करने पर गार्ड से मारपीट कर और साइट से प्लाइबोर्ड, पाइप, टाइल्स आदि की चोरी कर ली.
क्या है मामला. मो शबान ने बताया है कि फ्लैट बनाने के बाद ट्रस्ट द्वारा उन्हें पावर ऑफ अटॉर्नी दिया है. वह फ्लैट बुकिंग से लेकर सभी कार्य की देखभाल कर रहे हैं. रजिस्ट्री और रुपये लेने का काम ट्रस्ट के मालिक मंजर काजमी करते हैं. उनके बाहर रहने के कारण फ्लैट अभी बुक नहीं किया जा रहा है.
इस बीच कुछ असमाजिक तत्व फ्लैट पर कब्जा करना चाहते हैं. इसको लेकर पुलिस को पूर्व में सूचना दी गयी थी. रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे सुरक्षाकर्मियों ने सूचना दी कि कुछ लोग हथियार से लैश होकर आये और मारपीट कर फ्लैट में घुसकर कब्जा कर रहे हैं. सूचना पाकर वह सवा दस बजे पहुंचे. उन्होंने लोगों को देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची और सभी को वहां से खदेड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement