आगजनी अाैर हमला की घटना के बाद वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हाे गयी. पाेखरिया गांव से भाग रहे 10-12 अल्पसंख्यक परिवाराें ने बंगाल के बड़ा बाजार में जाकर शरण ली. इस क्रम में बॉर्डर पर तैनात नागा पुलिस पाेस्ट काे इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद नागा फाेर्स आैर बंगाल पुलिस पाेखरिया गांव पहुंची, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी वहां से गुजर रहे लाेगाें ने एसएसपी काे फाेन पर दी, जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर बाेड़ाम थाना प्रभारी विक्रांत कुमार दल बल के साथ पहुंचे. उनके बाद पटमदा, कमलपुर पुलिस काे वहां रवाना किया गया. ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल, डीएसपी पटमदा अजय केरकेट्टा, इंस्पेक्टर आर प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल काे तैनात किया गया है. पुलिस ने देर रात छापामारी कर आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है. देर रात साढ़े 11 बजे पाेखरिया स्कूल में पुलिस प्रशासन द्वारा जिला परिषद स्वपन महताे, गांव के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व स्थानीय लाेगाें काे बैठाकर बातचीत कर समस्या का समाधान खाेजने का प्रयास किया जा रहा है.
लेटेस्ट वीडियो
जमशेदपुर : लड़की से छेड़खानी के बाद बवाल झारखंड में, जान बचाई बंगाल में
जमशेदपुर/पटमदा : झारखंड-बंगाल सीमा स्थित बाेड़ाम थाना अंतर्गत पाेखरिया गांव में अधेड़ व्यक्ति असकरी अंसारी (55) द्वारा एक खदान में काम करने गयी पड़ाेस की ही एक महिला के साथ छेड़खानी किये जाने की घटना ने मंगलवार देर शाम हिंसक रूप ले लिया. आराेपी के सपरिवार फरार हाेने की जानकारी मिलने पर गांव के लाेगाें […]
जमशेदपुर/पटमदा : झारखंड-बंगाल सीमा स्थित बाेड़ाम थाना अंतर्गत पाेखरिया गांव में अधेड़ व्यक्ति असकरी अंसारी (55) द्वारा एक खदान में काम करने गयी पड़ाेस की ही एक महिला के साथ छेड़खानी किये जाने की घटना ने मंगलवार देर शाम हिंसक रूप ले लिया. आराेपी के सपरिवार फरार हाेने की जानकारी मिलने पर गांव के लाेगाें ने असकरी अंसारी समेत तीन घराें काे आग के हवाले करने के बाद धार्मिक स्थल की चहारदीवारी ताेड़ दी आैर उसमें बनाये गये पुआल के मचान में आग लगा दी.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पाेखरिया गांव में रहनेवाली महिला राेजाना अपने पति आैर सास के साथ पास की ही एक खदान में मजदूरी के लिए जाती थी. मंगलवार काे उसका पति तरणी महताे अपनी मां काे लेकर बंगाल में श्राद्धकर्म में शामिल हाेने के लिए चला गया, जिसके कारण महिला अकेले ही काम पर सुबह छह बजे गयी. महिला काे खदान में अकेला पाकर 55 वर्षीय असकरी अंसारी द्वारा छेड़खानी की गयी. इसके बाद वहां से किसी तरह भाग कर राेते-राेते गांव पहुंची. गांववालाे काे उसने इस मामले की जानाकरी दी. मुखिया आैर चाैकीदार ने जानकारी मिलने के बाद भी गंभीर कदम नहीं उठाया. गांव से महिला ने अपने पति काे फाेन पर घटना की जानकारी करीब साढ़े 10 बजे दी, जिसके बाद उसका पति भी अपनी मां काे लेकर घर पहुंच गया. पति काे उसने सारी बातें बतायी. पति तरणी महताे ने देखा कि आराेपी असकरी मिया पास के ही चापाकल में पानी भर रहा है. देखते ही गुस्से में उसने असकरी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस घटना की जानकारी चाैकीदार हनीफ अहमद काे भी थी, लेकिन उसने दिन भर पुलिस काे घटना की जानकारी नहीं दी. तरणी महताे ने मामले की जानकारी गांव के मुखिया काे भी प्रदान कर दी. दिन भर मामला शांत रहा. शाम हाेने के बाद दूर-दराज से लाेग मजदूरी कर जब गांव लाैटे, ताे घटना की जानकारी आम हाे गयी, इसके बाद गांव के लाेग जुटने लगे आैर हंगामा बढ़ने लगा. देर शाम करीब साढ़े सात बजे आराेपी पक्ष के लाेगाें के घराें पर पीड़िता के पक्षकाराें ने हमला बाेल दिया. इस दाैरान असकरी अंसारी, शुभान अंसारी आैर सैफ्फुला मियां के घराें में ताेड़फाेड़ कर आग के हवाले कर दिया. इसके बाद आराेपियाें के घर के पास में ही बने धार्मिक स्थल में ताेड़फाेड़ शुरू कर दी. चाहरदिवारी काे गिरा दिया आैर उसमें बनाये गये मचान काे आग के हवाले कर दिया.
चाैकीदार की गलती से हुई बड़ी घटना. बाेड़ाम के पाेखरिया गांव में खदान में काम करने गयी एक महिला से छेड़खानी के बाद मंगलवार की देर शाम ग्रामीण हिंसक हो गये. इस संबंध में बताया जाता है कि गांव के चाैकीदार काे दिन में चापाकल के पास हुई मारपीट की घटना की जानकारी मिल चुकी थी, घटना क्याें हुई, इसके बारे में भी बता दिया गया था. चाैकीदार ने घटना काे हल्के में लिया. बाेड़ाम थाना प्रभारी-इंस्पेक्टर काे भी इस घटना की जानकारी नहीं दी.
पहले की घटना से लाेगाें में अधिक आक्राेश. पाेखरिया गांव में ढाई साल पहले भी गांव की एक युवती काे लेकर भगाने की घटना हुई थी. काफी दिनाें बाद युवती लाैटी, ताे आैर नसरुद्दीन के पुत्र के साथ निकाह कर लिया आैर वह गांव में ही रहने लगी. इस घटना काे लेकर गांव के लाेगाें में काफी आक्राेश था. आराेपी असकरी अंसारी की पहली पत्नी का इंतकाल हाे चुका है, दूसरी पत्नी के साथ वह रहता गांव में रहता है.
गांववालाें ने ही बुझाया आग काे. असकरी अंसारी के अलावा शुभान अंसारी आैर सैफ्फुला मियां के घर काे स्थानीय लाेगाें ने आग के हवाले कर दिया. असकरी अंसारी का घर ताे पूरी तरह से जल गया. शुभान अंसारी आैर सैफ्फुला मियां के घर की लपटें जब पड़ाेस के घराें में जाने लगी, ताे स्थानीय लाेगाें में से कुछ समझदार सामने आये आैर आग पर काबू पाया.
गांव के स्कूल में बैठक जारी. पाेखरिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन आैर गांववालाें के बीच बैठक देर रात जारी रही. बैठक में गांव के प्रमुख लाेग माैजूद थे. गांव के लाेग इस घटना काे लेकर काफी उग्र थे, वे आराेपी आैर उनके लाेगाें काे अब गांव में रहने देने के पक्ष में नहीं दिख रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

