पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उपेंद्र को गोली मारने में उसके साथ मोगली था और कोर्ट परिसर में अविनाश पुलिस पर नजर रखे हुए था. साथ ही हरीश कोर्ट के बाहर नजर रखे हुए था. मालूम हो कि 30 नवंबर को कोर्ट में सरेंडर कर जमानत लेने पहुंचे उपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटनास्थल से अधिवक्ताओं ने दो शूटर सोनू व मोगली को पकड़ा था. जहां लोगों ने मोगली को भी गोली लग गयी थी. जिसके बाद उसे इलाज के एमजीएम में भरती करवाया गया था. वहीं, सोनू को पुलिस ने दूसरे दिन ही जेल भेज दिया था.
Advertisement
उपेंद्र सिंह हत्याकांड: शूटर विनोद सिंह गया जेल
जमशेदपुर: उपेंद्र सिंह की हत्या में शामिल शूटर विनोद सिंह उर्फ मोगली को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. पुलिस मोगली को एमजीएम अस्पताल से छुट्टी मिलने पर कोर्ट ले गयी, जहां से उसे जेल ले भेज दिया गया. पुलिस मोगली को गुरुवार को रिमांड पर लेगी. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस रिमांड के दौरान […]
जमशेदपुर: उपेंद्र सिंह की हत्या में शामिल शूटर विनोद सिंह उर्फ मोगली को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. पुलिस मोगली को एमजीएम अस्पताल से छुट्टी मिलने पर कोर्ट ले गयी, जहां से उसे जेल ले भेज दिया गया. पुलिस मोगली को गुरुवार को रिमांड पर लेगी. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में सोनू सिंह सिदगोड़ा के अविनाश का नाम उपेंद्र सिंह हत्याकांड में नाम बताया है.
अखिलेश, कन्हैया व सुधीर के एक साथ रहने की सूचना
उपेंद्र सिंह और अमित राय की हत्या के बाद पुलिस को ऐसी सूचना मिली है कि अखिलेश सिंह के साथ कन्हैया सिंह और सुधीर दुबे भी हैं. पुलिस की एक टीम तीनों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस दबिश के कारण अखिलेश ने यूपी भी छोड़ दिया. जिसके बाद अखिलेश के नये ठिकाने का पुलिस पता लगा रही है. फिलहाल पुलिस को अभी तक तीनों का कुछ पता नहीं चल पाया है.
अखिलेश-कन्हैया के घर की होगी कुर्की-जब्ती
अमित राय की हत्या मामले में सोनारी पुलिस ने फरार अखिलेश सिंह और कन्हैया सिंह के घर की कुर्की-जब्ती का वारंट हासिल कर लिया है. मामले की सुनवाई कर रही अदालत ने दोनों के खिलाफ बुधवार को कुर्की-जब्ती की वारंट जारी किया. पुलिस एक दो दिनों के अंदर कार्रवाई करेगी. मालूम हो कि अखिलेश सिंह के घर की एक सप्ताह पूर्व गोलमुरी पुलिस ने रंगदारी के मामले में कुर्की-जब्ती की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement