Jamshedpur News :
बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती स्थित मेडलाइन हेल्थ केयर के संचालक जसमीत सिंह का मोबाइल हैक कर 88 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है. इस संबंध में जसमीत सिंह ने साइबर थाना में कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक निवासी पी कुमार राव के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जसमीत सिंह के अनुसार गत 13 अप्रैल 2025 को पी कुमार राव चचेरे भाई के साथ घर आया था. घर आने पर उसने मेरा मोबाइल ले लिया. कुछ देर बाद उसने मोबाइल वापस कर दिया. जसमीत सिंह के अनुसार दो दिनों बाद वह पिता का इलाज कराने चंडीगढ़ चले गये. इस बीच उन्होंने मोबाइल से आइआरसीटीसी का एक एप डाउनलोड करने का प्रयास किया. लेकिन डाउनलोड नहीं किया. उसके बाद पिता के इलाज में व्यस्त हो गये. इसी बीच मोबाइल पर लगातार अलग-अलग मैसेज आ रहे थे. पिता के इलाज में व्यस्तता के कारण खाता की जांच नहीं कर सका. बाद में जब बैंक से पता किया तो खाता से करीब 88 लाख रुपये की निकासी की जानकारी मिली. जसमीत सिंह के अनुसार मोबाइल को हैक कर खाता से रुपये की निकासी की गयी है. संभवत: पी कुमार राव द्वारा मोबाइल को छेड़छाड़ कर हैक किया गया है. इधर,साइबर थाना की पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

