आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र के फेज संख्या 3 व 8 में 49 प्लॉट के आवंटन के लिए 6 अगस्त को होने वाली इ-बिडिंग में शामिल होने के लिए अबतक पांच लोगों ने अग्रिम धन राशि जमा करायी है. इ-बिडिंग के लिए चुने गये अर्हता प्राप्त 160 आवेदकों को कम से कम 1.5 लाख रुपये या भूमि मूल्य की दस प्रतिशत राशि अग्रिम जमा करनी है. आयडा सचिव हरि कुमार केशरी के अनुसार उद्योग स्थापना के लिए इ-बिडिंग के माध्यम से प्लॉट आवंटन हेतु आवेदकों को छह वर्गों में बांटा गया है. यह वर्गीकरण एक प्लॉट के लिए एक से अधिक आवेदन के आधार पर किया गया है.
इसमें 23 प्लॉट पर दो-दो, 5 प्लॉट पर तीन-तीन, 12 प्लॉट पर चार-चार, 5 प्लॉट पर पांच-पांच आवेदक हैं. इसके अलावा छह-छह व सात-सात आवेदकों वाले दो-दो प्लॉट हैं. इस तरह 184 आवेदकों में 160 आवेदक अभी लाइन में हैं. 24 ऐसे प्लॉट थे जिनके लिए एक-एक आवेदन प्राप्त हुए, इन प्लॉट के आवंटन के लिए आवेदकों को पत्र भेजा जा चुका है.
फ्यूल गैस जेनरेटर पर होगी कार्यशाला
उद्यमियों के लिए कोटमैक इलेक्ट्रोनिक्स प्रालि की ओर से 12 व 13 अगस्त को ऑटो कलस्टर सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसमें ऑक्सी-हाइड्रोजन फ्यूल गैस जेनरेटर की जानकारी दी जायेगी. इसका उपयोग कटिंग, हीटिंग, ब्रेजिंग, फ्लेम पॉलिसिंग व गैस कटिंग में होता है.