संघ पहले ही नियोजन के नाम पर हुए भ्रष्टाचार की शिकायत डीएलसी से कर चुका है, लेकिन कोई कार्रवाही नहीं हुई. कंपनी में विजलेंस के छापे के बाद यह बात स्पष्ट हो चुकी है. संघ के सदस्यों ने निर्णय लिया कि भूख हड़ताल पर बैठ आंदोलन तेज करेंगे. बैठक में जगन्नाथ रविदास, उमेश शर्मा, तमला दास, प्रसन्नतो मजूमदार सहित संघ के कई सदस्य मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन उमेश शर्मा ने किया.
Advertisement
भूख हड़ताल पर बैठेंगे तार कंपनी आश्रित पुत्र
जमशेदपुर: आइएसडब्ल्यूपी (तार कंपनी) आश्रित कर्मचारी संघ नियोजन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठेंगे. उक्त निर्णय रविवार की शाम तार कंपनी मैदान में संघ के नेता औरंगजेब खान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया. संघ के सदस्यों ने कहा कि नियोजन के हकदार का नियोजन नहीं होने से वे दर- दर […]
जमशेदपुर: आइएसडब्ल्यूपी (तार कंपनी) आश्रित कर्मचारी संघ नियोजन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठेंगे. उक्त निर्णय रविवार की शाम तार कंपनी मैदान में संघ के नेता औरंगजेब खान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया. संघ के सदस्यों ने कहा कि नियोजन के हकदार का नियोजन नहीं होने से वे दर- दर भटकने को विवश हैं.
दो खेमे में बंटे यूनियन नेता
तार कंपनी में टाटा स्टील की विजलेंस टीम की छापामारी के बाद यूनियन दो खेमे में बांट गया है. एक पक्ष महामंत्री के पक्ष में खड़ा है, तो दूसरा पक्ष महामंत्री के खिलाफ गोलबंद हो गये हैं. दोनों ही पक्ष के लोगों ने अपनी- अपनी बातों को यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय से मिलकर रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement