जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के प्रसूति विभाग की लिफ्ट में गुरुवार की रात नौ बजे एक गर्भवती महिला फंस गयी. उसके साथ परिजन भी मौजूद थे. 15 मिनट तक सभी लिफ्ट में फंसे रहे. शोरगुल सुनकर तैनात होमगार्ड पहुंचा. राजू ओझा नामक जवान ने लोहे के रड का इस्तेमाल कर लिफ्ट के ग्रील का लॉक तोड़ा और मरीज समेत अन्य लोग नीचे उतारा. लिफ्ट से नीचे उतरने के बाद सभी मरीज को लेकर टेंपो से दूसरे अस्पताल के लिए रवाना हो गये.
इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधक तक देर रात तक नहीं पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात महिला को लिफ्ट के माध्यम से परिजन पहले तल्ला पर ले जाना चाह रहे थे. ग्राउंड फ्लोर में लिफ्ट का दरवाजा बंद कर पहले तल्ले में जाने के लिए बटन दबाया गया.
लिफ्ट जमीन से दो फीट की ऊंचाई पर जाकर रुक गयी. इसके बाद सभी ने शोर मचाया. गर्भवती कहां से आयी थी, इसके बारे में प्रसूति विभाग में किसी को जानकारी नहीं थी.

