30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटानगर वासियों को दूसरा तोहफा: टाटा-बेंगलुरु एक्स, उदघाटन 29 को

जमशेदपुर: 2014 के रेल बजट में घोषित टाटानगर-बैयप्पनाहली (बेंगलुरु) साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुभारंभ 29 जनवरी को टाटानगर स्टेशन से होगा. केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इस दौरान टाटानगर स्टेशन पर सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद होंगे. इसकी जानकारी सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को दी. उन्होंने प्रभात खबर […]

जमशेदपुर: 2014 के रेल बजट में घोषित टाटानगर-बैयप्पनाहली (बेंगलुरु) साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुभारंभ 29 जनवरी को टाटानगर स्टेशन से होगा. केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इस दौरान टाटानगर स्टेशन पर सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद होंगे. इसकी जानकारी सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को दी.

उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस के अलावा बेंगलुरु जाने के लिए अन्य ट्रेन नहीं थी. 2104 में मोदी सरकार ने अपने पहले रेल बजट में टाटानगर-बैयप्पनाहली साप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. गौरतलब हो कि मोदी सरकार ने टाटा-चाकुलिया पैसेंजर के बाद अब शहरवासियों को टाटानगर-बैयप्पनाहली साप्ताहिक ट्रेन का तोहफा दिया है.

टाटानगर-बैयप्पनाहली साप्ताहिक एक्स.
20 कोच की क्षमता होगी
कुल 31 स्टेशनों पर रुकेगी
48.25 घंटे में 2461 किमी यात्रा तय करेगी
ट्रेन की समय-सारणी
ट्रेन (18111) टाटानगर से प्रत्येक गुरुवार की शाम 6.35 बजे बैयप्पनाहली (बेंगलुरु) के लिए रवाना होगी. बैयप्पनाहली स्टेशन पर ट्रेन शनिवार शाम सात बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में ट्रेन (18112) बैयप्पनाहली से प्रत्येक शनिवार की सुबह 9.15 बजे टाटानगर के लिए रवाना होग. टाटानगर में ट्रेन सोमवार दोपहर 12.35 बजे पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, सम्बलपुर, टिटलागढ़, विशाखापत्तनम, श्यामलकोटा, राजमुंड्री, एलुरू, विजयवाड़ा, खमम, वारंगल, मउलाअली, सिकंदराबाद, लिंकाम्पल्ली, वीरकाबाद, यदाकीर, रायचुर, मंत्रलय रोड, अडओइन, गुंतकल, बेल्लारी, मोलाकालमुरू, चालाकीर, वीररूर, कदूर, अरसकीर, तुमकुर और बैयप्पनाहली (बेंगलुरु).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें