-चाईबासा की तुलना में जमशेदपुर सर्किल में बिजली चोरी ज्यादा पकड़ाया
राज्यभर में गत दिनों 7,826 जगहों पर हुई छापेमारी में 1154 उपभोक्ता पकड़ाये
Jamshedpur News :
जमशेदपुर एरिया बोर्ड में 2.02 लाख यूनिट बिजली चोरी का भंडाफोड़ हुआ है. गत शुक्रवार व शनिवार को 1538 जगहों पर विशेष छापेमारी की गयी, जिसमें 150 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़ाये. सभी उपभोक्ताओं के टोका, तार, खराब बिजली मीटर को जब्त भी किया गया. छापेमारी के बाद बिजली चोरी में पकड़ाये सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ नजदीकी थाना में नामजद केस दर्ज कराया गया. साथ ही सभी का बिजली कनेक्शन भी काटा गया. छापेमारी के दौरान बिजली चोरी से विभाग को 2.02 लाख यूनिट राजस्व के नुकसान का पता चला. इसमें चाईबासा की तुलना में जमशेदपुर सर्किल में बिजली चोरी ज्यादा पकड़ी गयी. वहीं, राज्य के 15 सर्किलों में गत शुक्रवार व शनिवार को 7,826 प्रतिष्ठानों में की गयी छापेमारी में 1154 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गये. इस बिजली चोरी से विभाग को करीब 1.82 करोड़ रुपये राजस्व का नुकसान हुआ.सर्किल छापेमारी केस लाइन लॉस राजस्व नुकसान
जमशेदपुर 780 84 1.66 लाख यूनिट 17.70 लाख रुपयेचाईबासा 758 66 0.36 लाख यूनिट 05.29 लाख रुपयेकुल 1538 150 2.02 लाख यूनिट 22.99 लाख रुपयेकोट…
शुक्रवार व शनिवार को बिजली विभाग की छापेमारी में जमशेदपुर एरिया बोर्ड में कुल 1538 जगहों पर छापेमारी की गयी, जिसमें 150 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़ाये. सभी के खिलाफ नजदीकी थाना में बिजली चोरी की धारा में नामजद केस दर्ज कराया गया है. साथ ही जुर्माना भी लगाया गया.श्रवण कुमार, जीएम, एपीटी, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

