9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मणिपाल कॉलेज का निर्माण शुरू इसी सत्र से 150 सीटों पर होगा एडमिशन

पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने मणिपाल ग्रुप से शहर में कॉलेज खोलने की पहल की थी जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज के बाद दूसरा मेडिकल कॉलेज शहरवासियों को मिलने जा रहा है. बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल के बगल में एडीएम अस्पताल परिसर में टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य शुरू हो गया है. […]

पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने मणिपाल ग्रुप से शहर में कॉलेज खोलने की पहल की थी

जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज के बाद दूसरा मेडिकल कॉलेज शहरवासियों को मिलने जा रहा है. बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल के बगल में एडीएम अस्पताल परिसर में टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य शुरू हो गया है. यहां बाउंड्रीवॉल का काम पूरा हो चुका है. अब जमीन समतलीकरण का काम चल रहा. अत्याधुनिक तकनीक से लगभग डेढ़ साल में मजबूत व खूबसूरत आधारभूत संरचना तैयार की जायेगी. कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीटें होंगी.
कॉलेज खुलने से बारीडीह समेत आसपास तेजी से विकास और रोजगार का सृजन होगा. गौरतलब है कि 1961 में स्थापित एमजीएम मेडिकल कॉलेज में नौ कोर्स के लिए 50 सीटें हैं. कॉलेज में मेडिसिन, सर्जरी, एनेस्थीसिया, शिशु रोग विभाग, गायनिक, बर्न, आर्थोपेडिक, इएनटी व फर्माकोलॉजी की पढ़ाई होती है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज का टाइअप 514 बेड के एमजीएम अस्पताल से है. जमशेदपुर में टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने पहल की थी, जो सरकार के प्रयासों के बाद जमीनी हकीकत बन सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें