जमशेदपुर : बर्मामाइंस से प्रेमिका को लेकर फरार सी सागर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबाव से परेशान बड़ा भाई सी आशीष कुमार रविवार को कदमा टॉल ब्रिज से खरकई नदी में कूद गया. वह अपनी नयी हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक से टॉल ब्रिज तक पहुंचा.
Advertisement
प्रेमिका को लेकर छोटा भाई हुआ फरार पुलिस के डर से बड़ा भाई नदी में कूदा
जमशेदपुर : बर्मामाइंस से प्रेमिका को लेकर फरार सी सागर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबाव से परेशान बड़ा भाई सी आशीष कुमार रविवार को कदमा टॉल ब्रिज से खरकई नदी में कूद गया. वह अपनी नयी हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक से टॉल ब्रिज तक पहुंचा. फोन पर बात करने के बाद वह नदी […]
फोन पर बात करने के बाद वह नदी में कूद गया. घटना दोपहर 12 बजे की है. मौके पर पहुंची कदमा पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया. पुलिस ने मछुआरों की मदद से नदी में आशीष की तलाश की लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका. सूचना मिलते ही आशीष के घरवाले भी कदमा टॉल ब्रिज पहुंचे. आशीष के नदी में कूदने की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.
भाई के नदी में कूदने के कुछ घंटे बाद ही दो दिनों से गायब आशीष का छोटा भाई सागर अपनी प्रेमिका के साथ बर्मामाइंस थाना पहुंच गया. सूचना मिलते ही घरवाले भी थाना पहुंचे. आशीष के पिता सी सुब्रमण्यम ने बताया कि उन्हें तीन पुत्र हैं.
बड़ा बेटा दिव्यांग है. छोटा बेटा सागर दो दिनों पूर्व बर्मामाइंस से एक लड़की को लेकर भाग गया था. लड़की के परिजनों द्वारा पुलिस की मदद से उन्हें काफी परेशान किया जा रहा था. रविवार की सुबह पुलिस उन्हें (सुब्रमण्यम) काे पकड़कर थाना ले गयी थी. इन कारणों से आशीष काफी परेशान था. छोटे भाई की हरकत से वह दुखी था.
लड़की के घरवालों के दबाव से भी आशीष दो दिनों से परेशान था. रविवार की सुबह वह घर से निकला. इसके बाद वापस नहीं लौटा. करीब दो बजे उसके नदी में कूदने की खबर मिली. आशीष मार्केटिंग का काम करता था. तीनों बेटों में वह सबसे अधिक होशियार था. परिवार की जिम्मेदारी वह संभालता था.
15 दिनों पूर्व ही खरीदी थी बाइक
परिजनों के अनुसार आशीष ने 15 दिनों पूर्व ही बाइक खरीदी थी. बाइक में उसने नंबर प्लेट भी नहीं लगवाया था. आशीष से घरवालों को काफी उम्मीद थी. सागर ट्रक में खलासी का काम करता है. रविवार को सागर खुद प्रेमिका को लेकर बर्मामाइंस थाना पहुंच गया. देर शाम तक मामले को लेकर बर्मामाइंस थाने में गहमा-गहमी बनी रही. कदमा पुलिस के अनुसार आशीष का पता नहीं चल सका है. मछुवारों की मदद से सोमवार को फिर से उसकी तलाश की जायेगी.
कदमा पुलिस ने मछुआरों की मदद से नदी में करायी तलाश, नहीं मिली सफलता
पुलिस आज भी नदी में सी आशीष कुमार की करायेगी तलाश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement