28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सएलआरआइ के छात्र की हत्या की नहीं सुलझी गुत्थी

जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ के छात्र शाश्वत दीक्षित की हत्या की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं सकी है. शाश्वत की मौत के करीब एक साल होने को है लेकिन अबतक मामले का खुलासा नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शाश्वत की मौत जहरीला पदार्थ पीने से होने की बात सामने आयी थी. इसके बाद पिता […]

जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ के छात्र शाश्वत दीक्षित की हत्या की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं सकी है. शाश्वत की मौत के करीब एक साल होने को है लेकिन अबतक मामले का खुलासा नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शाश्वत की मौत जहरीला पदार्थ पीने से होने की बात सामने आयी थी.

इसके बाद पिता अवधेश दीक्षित ने बिष्टुपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में पुलिस ने 17 जनवरी के रात शाश्वत दीक्षित के साथ पार्टी मनाने वाले साथियों को नोटिस भेजकर बुलाया था.
पुलिस के नोटिस पर 20 से 25 नवंबर के बीच उसके पांच दोस्त बिष्टुपुर थाना पहुंचे जिनसे पूछताछ की गयी. हालांकि एक महिला दोस्त के अमेरिका में होने के कारण पुलिस पूछताछ नहीं कर सकी. पुलिस यह पता नहीं लगा सकी है कि 17 जनवरी की रात डेढ़ घंटे शाश्वत कहां था. शाश्वत को जहर किसने और क्यों दिया? शाश्वत के पिता अवधेश दीक्षित के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उन्हें पुलिस पर भरोसा है. पुलिस जल्द मामले का खुलासा करे. 18 जनवरी 2019 की सुबह एक्सएलआरआइ में पोस्ट ग्रेजुएट इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट दूसरे वर्ष का छात्र शाश्वत दीक्षित मदर टेरेसा गर्ल्स हॉस्टल के गेट के पास गिरा मिला था. हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे में शाश्वत गेट खोलने के समय गिरता नजर आया.
एक्सएलआरआइ के छात्र शाश्वत की मौत को लेकर ठोस सुराग की तलाश पुलिस कर रही है. उसके दोस्तों से पूछताछ में कोई सुराग नहीं मिला है. पोस्टमार्टम में शाश्वत की मौत का कारण जहर बताया गया था. इसके बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
अरविंद कुमार, डीएसपी (सीसीआर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें