जमशेदपुर : बर्मामाइंस निवासी महिला ने कदमा फार्म एरिया निवासी आर वरुण राव के खिलाफ शादी का वादा कर यौनशोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के बयान पर कदमा थाना में आर वरुण राव के अलावा उनके परिजन आरएन सिंह राव, आर चंद्रकांत राव, पूजा विशाल, आर ललिता राव, आर विशाल, डी शिखा, डी शरद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Advertisement
विवाहिता ने लगाया यौनशोषण का आरोप, युवक ने बताया षड्यंत्र
जमशेदपुर : बर्मामाइंस निवासी महिला ने कदमा फार्म एरिया निवासी आर वरुण राव के खिलाफ शादी का वादा कर यौनशोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के बयान पर कदमा थाना में आर वरुण राव के अलावा उनके परिजन आरएन सिंह राव, आर चंद्रकांत राव, पूजा विशाल, आर ललिता राव, आर विशाल, डी शिखा, डी […]
पीड़िता के अनुसार वह विवाहित है. पति पांच वर्ष पूर्व सऊदी अरब चले गये है. आर वरुण राव ने शादी का झांसा देकर डेढ़ वर्ष से यौनशोषण किया. इसके बाद दूसरी युवती से शादी कर ली. यह बात बताने पर वरुण के घरवालों ने भी मारपीट की.
वहीं, दूसरी ओर कदमा फार्म एरिया निवासी आर वरुण राव ने भी कदमा थाना में महिला के अलावा राजन लाल उर्फ विशाल और उसकी पत्नी पूजा कुमारी के खिलाफ षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी कर रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आर वरुण कुमार के अनुसार बर्मामाइंस की महिला से उसका परिचय था, लेकिन उसने यह नहीं बताया था कि वह शादीशुदा है. यह उसे बाद में पता चला.
इसके बाद राजन लाल और उनकी पत्नी पूजा मामले को रफा-दफा करने के नाम पर रुपये देने का दबाव बनाने लगे. दोनों ओर से थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस केस की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement