22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद निर्मल महतो की जयंती पर जुटेंगे दिशोम गुरु शिबू, हेमंत व यूपीए नेतागण

जमशेदपुर : कदमा उलियान में 25 दिसंबर को शहीद निर्मल महतो की 69वीं जयंती समारोह का अायोजन किया गया है. निर्मल महतो स्मारक समिति के अध्यक्ष लालटू महतो ने बताया कि तीन दिवसीय समारोह के पहले दिन 25 दिसंबर को सुबह आठ बजे कदमा उलियान से प्रभात फेरी निकाली जायेगी व केट कटिंग होगा. सुबह […]

जमशेदपुर : कदमा उलियान में 25 दिसंबर को शहीद निर्मल महतो की 69वीं जयंती समारोह का अायोजन किया गया है. निर्मल महतो स्मारक समिति के अध्यक्ष लालटू महतो ने बताया कि तीन दिवसीय समारोह के पहले दिन 25 दिसंबर को सुबह आठ बजे कदमा उलियान से प्रभात फेरी निकाली जायेगी व केट कटिंग होगा.

सुबह नौ बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं श्रद्धांजलि दी जायेगी. दोपहर 11.45 बजे बिष्टुपुर चमरिया गेस्ट हाउस में शहीद निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण होगा.
दोपहर तीन बजे से उलियान में सभा होगी. 26 दिसंबर को चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. तीसरे व अंतिम दिन 27 दिसंबर को पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. 25 दिसंबर को सभा में बतौर मुख्य अतिथि दिशोम गुरु शिबू सोरेन शामिल होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा यूपीए के बड़े नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे.
अन्य अतिथियों में पूर्व मंत्री चंपई सोरेन, मथुरा महतो, हाजी हुसैन अंसारी, विधायक जगन्नाथ महतो, पूर्व विधायक रामदास सोरेन, विधायक नलीन सोरेन, दीपक बिरूवा, सीता सोरेन, पौलुस सुरीन, दशरथ गगराई, जोबा मांझी, निरल पूर्ति, अमित महतो, सीमा महतो, राम प्रकाश पटेल, झारखंड, बंगाल, ओड़िशा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें