जमशेदपुर : टाटा मोटर्स प्रबंधन ने टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेता हर्षवर्धन व टीएमएल वर्कर्स यूनियन के पूर्व संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह को बर्खास्त कर दिया है. शनिवार को दोनों नेताओं को उनके टेल्को स्थित आवास पर बर्खास्तगी का पत्र भेज दिया गया. हर्षवर्धन टाटा मोटर्स के प्लांट वन व पप्पू सिंह एचवीएक्सल के कर्मचारी हैं.
इन्हें कंपनी के आचार संहिता का उल्लंघन समेत अन्य गंभीर आरोप लगा कर बर्खास्त किया गया है. इससे पूर्व अप्रैल महीने में दोनों नेताओं को प्रपोज्ड टू डिस्चार्ज का पत्र मिला था. फिर दोनों नेताओं की ओर से प्रबंधन को जवाब भी दिया गया था.

