18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बन्ना नौ बजे उठे, पूजा पाठ करके गो सेवा की, तब निकले

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता शनिवार (मतदान) की रात करीब दो बजे सोने गये थे. एक महीने तक लगातार पदयात्रा, जनसंपर्क की थकान की वजह से रविवार को सुबह करीब नौ बजे सोकर उठे. इससे पूर्व उनके कई शुभचिंतक व समर्थक अॉफिस पहुंच चुके थे. उन्होंने सबके साथ चाय पी और […]

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता शनिवार (मतदान) की रात करीब दो बजे सोने गये थे. एक महीने तक लगातार पदयात्रा, जनसंपर्क की थकान की वजह से रविवार को सुबह करीब नौ बजे सोकर उठे. इससे पूर्व उनके कई शुभचिंतक व समर्थक अॉफिस पहुंच चुके थे.

उन्होंने सबके साथ चाय पी और चुनावी चर्चा की. इसके बाद अपने घर मौजूद गाय की सेवा की. गाय को चारा खिलाने के साथ नहलाया. खुद स्नान कर घर में ही पूजा अर्चना की. इसके बाद घर पर दाल, चावल, रोटी, आलू गोभी की सब्जी, दूध के साथ ही मिठाई खायी. अपने बेटे मयंक से हाथ-पांव दबवाया अौर दोपहर में हल्की नींद ली.
शाम में विभिन्न इलाके की बूथ कमेटियों से जुड़े सदस्यों से चुनाव की समीक्षा की. देर शाम तक अपने कार्यालय में लोगों से मिलते रहे तथा जनसंपर्क के दौरान के रोचक अनुभव साझा किया. बन्ना गुप्ता ने चुनाव में लगे पुलिस कर्मियों, पदाधिकारियों, क्षेत्र की जनता, पोलिंग एजेंट, बूथ कमेटी के साथ सभी लोगों का आभार जताया.
स्क्रूटनी के बाद सभी छह विधानसभाओं का बढ़ा मतदान प्रतिशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें